Jan 09, 09:03 pm
पटना, जागरण ब्यूरो
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पिछले माह लखीसराय में एक आरटीआइ एक्टिविस्ट रामविलास सिंह की हत्या की जांच करेगा। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुई इसकी सूचना सोमवार को सामाजिक संस्था नागरिक अधिकार मंच को दी है। श्री सिंह, 'ह्विसिल ब्लोअर' की भूमिका में थे। इस भूमिका में व्यक्ति भ्रष्टाचार के किसी मामले को उठाता है, संबंधित जांच को मुकाम देने की ईमानदार कोशिश में रहता है।
बहरहाल, नागरिक अधिकार मंच ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की थी। शिकायत में कहा गया था कि रामविलास सिंह ने राज्य मानवाधिकार आयोग सहित समस्त आला अधिकारियों को अपनी जान पर खतरे की सूचना दी थी। साथ ही धमकी देने वालों के नाम भी बताए थे। इस हत्या के खिलाफ मंच ने राजधानी पटना में 19 दिसंबर को धरना भी दिया था। मंच ने राष्ट्रीय मानवाधिकार से यह भी कहा था के मृतक के परिजनों की जान पर भी खतरा बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें